Hosts South Africa are just seven wickets away from recording yet another win against India on the fifth day of the second Test match here on Wednesday (January 17) and take an unassailable 2-0 lead over visitors. India lost the wicket of Pujra for 19 runs when he was run out while taking a risky run. The fact that goes against India is no team has ever scored 250+ runs on the fifth day to win a Test match in South Africa. The most is 214 by England against the hosts at the Old Wanderers in 1910. Indians now face an uphill task of overhauling the target which seems next to impossible considering their performance in the fourth innings.
दक्षिण अफ्रीका के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज पांचवा दिन है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में कप्तान विराट कोहली के शतक (153) की बदौलत 307 रन ही बना पाई। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को भारत पर 28 रनों की बढ़त हासिल हुई। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरा पारी में 258 रनों पर समेट दिया। अफ्रीका को कुल 286 रनों की बढ़त हासिल हुई। जीत के लिए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 35 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया ने ओपनर मुरली विजय (9)और के एल राहुल (4) के विकेट के साथ-साथ कप्तान विराट कोहली (5) का भी बेशकीमती विकेट गंवा दिया है।